संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में बोलते एंटीनियो गुटेरेस।
– फोटो : एक्स/@UN_News_Centre
विस्तार
पश्चिम एशिया में बढ़ रहे तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक हुई। इसमें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि पिछले कुछ समय में संघर्ष में काफी वृद्धि हुई है। अब समय आ गया है कि गाजा में सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई के साथ तत्काल युद्ध विराम हो। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे संघर्ष से संयुक्त राष्ट्र परिषद के संकल्प 1701 की रूपरेखा प्रभावित हो रही है।
गुटेरेस ने कहा कि मैंने इस बात पर जोर दिया कि लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। गैर-राज्य सशस्त्र समूहों द्वारा हथियारों का प्रतिदिन इस्तेमाल सुरक्षा परिषद के संकल्प 1559 और 1701 का उल्लंघन है। लेबनान में हिजबुल्ला और इस्राइली रक्षा बलों ने लगातार गोलीबारी करके सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का बार-बार उल्लंघन किया है।
शांति सैनिक लेबनान में रहेंगे तैनात
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि पश्चिम एशिया में भड़की आग तेजी से भयावह रूप लेती जा रही है। ठीक एक सप्ताह पहले मैंने सुरक्षा परिषद को लेबनान की चिंताजनक स्थिति के बारे में जानकारी दी थी। तब से चीजें बद से बदतर हो गई हैं।संयुक्त राज्य अमेरिका और फ्रांस समेत कई अन्य देशों ने इस्राइल के सामने अस्थायी युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस्राइल ने उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और अपने हमले तेज कर दिए।
उन्होंने कहा कि इस्राइली सेना ने बेरूत सहित पूरे लेबनान में लगातार हवाई हमले किए हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के शांति सैनिक लेबनान में तैनात हैं। मैं संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के सैन्य और नागरिक सदस्यों और सैन्य योगदान देने वाले देशों की सराहना करता हूं। इसलिए शांति सैनिक लेबनान में तैनात रहेंगे। लेबनान में संपूर्ण युद्ध से बचना नितांत आवश्यक है। क्योंकि इसके गहरे और विनाशकारी परिणाम होंगे।
इस्राइल पर ईरान के मिसाइल हमले की निंदा करता हूं : गुटेरेस
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इस्राइल रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान में घुसपैठ की। हिजबुल्ला ने इस्राइल पर रॉकेट और मिसाइल हमले जारी रखे हैं। मैंने अप्रैल में ईरानी हमले के संबंध में भी कहा था और अब मैं फिर से ईरान द्वारा इस्राइल पर किए गए बड़े मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इसके चलते पूरे इस्राइल में लाखों लोगों को शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। ईरानी हमलों में एक व्यक्ति मारा गया। उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के व्यवस्थित उल्लंघन से दूर नहीं रह सकते। हिंसा का यह घातक चक्र रुकना चाहिए। अब तनाव के उस चक्र को रोकने का समय आ गया है जो लोगों को प्रभावित कर रहा है।