![अमेरिका में जंगल की आग से हाहाकार: लॉस एंजिल्स क्षेत्र में हजारों लोगों को आशियाना छोड़ने का आदेश, जानें सबकुछ Tens of thousands ordered to evacuate as fires tear through Los Angeles area Know all about it](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/09/lsa-ejalsa-ka-jagal-ma-lga-aaga_acfff55c1f103833a8ab7b7a973b4eb0.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग
– फोटो : एक्स/@YourAnonCentral
विस्तार
अमेरिका के कैलिफॉर्निया के बड़े शहर लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग तेजी से फैल रही है। आग हवाओं की वजह से बेकाबू हो गई है और आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी है। इस आग की चपेट में आने से तमाम घर जल गए हैं और वाहन भी धू-धू करके राख हो गए। ये आग कितनी ही भयावह होगी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी तक हजारों की संख्या में लोग अपने घरों को खाली करके चले गए हैं।
Trending Videos