Teacher Recruitment Directorate Sought Report Regarding Appointment Letters Withheld From Candidates – Amar Ujala Hindi News Live

0
25


Teacher Recruitment Directorate sought report regarding appointment letters withheld from candidates

शिक्षक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती में शामिल उन अभ्यर्थियों की रिपोर्ट तलब की है। जिनके चयन के बाद नियुक्ति पत्र रोके गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक आरएल आर्य के मुताबिक हर मामले को देखने के बाद प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा।

Trending Videos

प्रदेश में इन दिनों सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 2906 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षक भर्ती को लेकर तीन चरणों में काउंसलिंग हो चुकी है। जिसके बाद विभाग की ओर से विभिन्न जिलों में कुछ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कुछ को विद्यालय भी आवंटित कर दिए गए लेकिन विभाग ने विभिन्न कारण बताते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिए।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कुछ प्रकरणों में अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ दिया जाए या नहीं इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, शैक्षिक प्रमाण पत्रों से संबंधित कुछ अन्य मामले हैं। अपर शिक्षा निदेशक के मुताबिक सभी 13 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।

ये भी पढ़ें…Chamoli: 56 साल बाद सैनिक की पार्थिव देह पहुंचेगी गांव, बर्फ में था शव सुरक्षित, कई साल राह देखते रहीं पत्नी

शिक्षक भर्ती के लिए होगी चौथी काउंसलिंग

प्रदेश में 2906 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती में पहली और दूसरी काउंसलिंग के बाद 1339 पद बचे थे। 27 सितंबर 2024 को तीसरी काउंसलिंग में 686 अभ्यर्थी पहुंचे। तीसरी काउंसलिंग के बाद भी भर्ती के कुछ पद शेष हैं। शेष पदों के लिए विभाग की ओर से एक अन्य काउंसलिंग कराई जाएगी।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here