Tata Group New Chairman Noel Tata Has Arrived In Dehradun Before Three Years Ago With Daughters – Amar Ujala Hindi News Live

0
34


Tata Group new chairman Noel Tata has arrived in Dehradun before three years ago with daughters

चकराता स्थित बिल्डिंग में नोएल टाटा के साथ चर्चा करते अमित कपूर।
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार


नोएल टाटा को टाटा समूह का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह निर्णय पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद लिया गया। नोएल टाटा कुछ साल पहले अमित कपूर के बुलावे पर देहरादून आ चुके हैं।

Trending Videos

भाजपा विधायक सविता कपूर के पुत्र व उद्यमी अमित कपूर ने बताया, नोएल टाटा से उनकी पहली मुलाकात मुंबई के ताज होटल में एक आयोजन में हुई थी। इसके बाद से वह लगातार उनके संपर्क में हैं। करीब तीन साल पूर्व वह ऋषिकेश अपनी बेटियों के साथ आए थे। तब उनके अनुरोध पर नोएल दून पहुंचे थे।

Ratan Tata : उत्तराखंड में बसना चाहते थे टाटा, मुग्ध थे पहाड़ों के सौंदर्य पर… पूर्व सीएम निशंक ने किया याद

नोएल टाटा अपनी बेटियों के साथ देहरादून में उनके बन रहे प्रतिष्ठान को देखने पहुंचे थे। अमित कपूर बताते हैं कि नोएल टाटा बहुत ही सरल स्वभाव के हैं। नोएल टाटा से मिलकर उन्हें कभी नहीं लगा कि वह इतने बड़े व्यापार समूह के मालिक हैं।

कौन हैं नोएल टाटा

नोएल टाटा, रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोना डुनोयर के बेटे हैं, यानी ये रिश्ते में रतन टाटा के सौतेले भाई हैं। नोएल टाटा टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन हैं। इसके अलावा, टाटा स्टील और टाइटन कंपनी के उपाध्यक्ष भी हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here