Tamil Nadu Bypoll Result: Counting Of Votes Vc Chandrakumar Mk Seethalakshmi Know All About It – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Tamil Nadu bypoll Result: Counting of votes VC Chandrakumar MK Seethalakshmi Know all about it

इरोड पूर्व उपचुनाव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह शुरू हुई। इस जिले के चिथोडे इलाके में स्थित सरकारी कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम खोले गए। निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि इरोड पूर्व उपचुनाव में द्रमुक के चंद्रकुमार ने पहले दौर की मतगणना के अंत में एनटीके की सीतालक्ष्मी पर 5,500 मतों की बढ़त बना ली है।

Trending Videos

Image

इससे पहले बुधवार को इस सीट पर हुए उपचुनाव में 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट पर 44 निर्दलीय समेत 46 उम्मीदवार हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वीसी चंद्रकुमार और तमिल राष्ट्रवादी पार्टी ‘नाम तमिलर काची’ (एनटीके) की एमके सीतालक्ष्मी के बीच है। मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक समेत विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पिछले साल कांग्रेस विधायक ईवीकेएस इलांगोवन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here