पकड़ा गया संदिग्ध।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पठानकोट के बॉर्डर क्षेत्र के गांव नारायणपुर में वीरवार रात एक संदिग्ध व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर पुलिस हवाले किया है। संदिग्ध की पहचान मोहम्मद हजरत अली पुत्र मोहम्मद खुदा दीन निवासी कतूर पकड़ी जिला मोतिहारी बिहार के रूप में हुई है। कुछ दिन पहले यही व्यक्ति जेएंडके सीमा के पास कथलौर क्षेत्र में घूम रहा था। अब यह नारायणपुर में घूम रहा था, जिसके चलते लोगों ने इसे पकड़ लिया। लोगों ने संदिग्ध को पकड़ने का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा।
Trending Videos
स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा संदिग्ध
पुलिस थाना तारागढ़ के जांच अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध मोहम्मद हजरत अली ने काले-भूरे रंग के कपड़े पहने हुए थे। पुलिस हरजत अली से पूछताछ कर रही है। हालांकि वह पुलिस के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। कभी कह रहा है कि वह काम के सिलसिले में बिहार से पठानकोट आया है, तो कभी कहता है कि वह यहां किसी व्यक्ति के पास काम करता था।
कोर्ट में पेश कर सच जानेगी पुलिस
पुलिस ने जब हरजत अली से पठानकोट आने का कारण पूछा तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा। वहीं, पुलिस ने धारा 109 सीआरपीसी तहत संदिग्ध पर कार्रवाई करते हुए उसको कोर्ट में पेश किया। ऐसे में पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसका पहले देखे गए संदिग्धों से कोई लिंक तो नहीं है। हालांकि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी संदेह कर रही है। इसलिए कोर्ट में पेश कर दोबारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अभी तक मोहम्मद से कुछ बरामद नहीं हो पाया है।