Suspected Thief Jump On Railing Of Foot Over Bridge Death In Jaunpur – Amar Ujala Hindi News Live

0
35


अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: प्रगति चंद

Updated Tue, 10 Sep 2024 12:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। सोमवार को एक युवक हाईवे के फुटओवर ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ गया और कूदकर जान दे दी। 



suspected thief jump on railing of foot over bridge death in jaunpur

ओवरब्रिज की रेलिंग पर चढ़ा युवक
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


जौनपुर जिले के लाइनबाजार क्षेत्र के शिवापार गांव में मंगलवार को बच्चा चोरी करने की शंका में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को दौड़ा लिया। इस पर लोगों की डर के कारण राजमार्ग पर बने फुट फुटओवर ब्रिज की रेलिंग पर युवक चढ़ गया। घंटों मशक्कत के बाद भी वह नहीं उतरा। अंत में उसने कूदकर जान दे दी। घटना से हड़कंप मच गया।

Trending Videos

युवक नौ घंटे से ज्यादा समय तक फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा रहा। पुलिस और आम जनता के मारने- पीटने के डर से संदिग्ध चोर ओवरब्रिज से उतरने को राजी ही नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाया। 

काफी देर मान-मन्नौवल के बाद भी संदिग्ध नीचे नहीं उतरा। ग्रामीणों की माने तो यह दोंनो बच्चा चोर हैं। एक भागते समय पकड़ा गया और दूसरा भाग कर फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गया। बार- बार कूदने की धमकी देता रहा। आखिरकार उसने नौ घंटे के बाद कूदकर जान दे दी। थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने ओवरब्रिज पर चढ़े व्यक्ति को मानसिक रोगी बताया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here