{“_id”:”67380bb993c6978ffe0aa536″,”slug”:”supporters-of-slapper-naresh-meena-have-even-prepared-songs-for-him-2024-11-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Naresh Meena News: थप्पड़बाज मीणा के समर्थकों ने उनके लिए गाने भी कर लिए तैयार, समर्थन में धरना जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 16 Nov 2024 08:34 AM IST
Naresh Meena: राजस्थान में पिछले तीन दिनों से नरेश मीणा की चर्चा हो रही है। हालांकि शुक्रवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन अब उनके समर्थक तरह-तरह से उनका समर्थन कर रहे हैं। स्थानीय भाषा में उनके लिए गाने भी तैयार हो रहे हैं।
नरेश मीणा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवली-उनियारा उपचुनाव में एक थप्पड़ कांड के बाद जो हुआ उसके निशान वहां के लोगों के जेहन से उम्र भर नहीं जाएंगे। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने समरावता गांव के एक बूथ पर जबरन वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम अमित चौधरी के थप्पड़ जड़ दिया।
नरेश के समर्थकों और पुलिस के बीच देर रात जबरदस्त झड़प हुई और पूरा समरावता धूं-धूं कर जल उठा। कई मकान टूटे। सैंकड़ों वाहन जला दिए गए। दर्जनों लोगों के हाथ-पैर टूट गए। अब नरेश मीणा टोंक जेल में बंद हैं। उन्हें शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। लेकिन उनके समर्थकों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उन्हें लेकर लगातार ट्वीट् किए जा रहे हैं।
यही नहीं उन्हें लेकर अब स्थानीय भाषा में कई गाने भी तैयार हो चुके हैं जो जबरदस्त तरीके से वायरल भी हो रहे हैं। इधर थप्पड़ कांड को लेकर भजनलाल शर्मा के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है। मीणा ने कहा कि समरावता में जो हुआ वह टारगेटेड था। पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच होनी चाहिए। किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी ही सरकार की पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने कार्रवाई करने में देरी की।
उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाए और निर्दोषों को छोड़ा जाए। गांव को भय मुक्त करने के लिए पुलिस छावनी ना बनाया जाए। वहीं आरएएस अधिकारियों ने सीएम से मुलाकात के बाद अपनी पेन डाउन स्ट्राइक वापस ले ली है। पूरे मामले में मचे बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अभी भी पूरे अलर्ट मोड पर है। कुछ इलाकों में आज भी मीणा समर्थकों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।