Stray Dogs Mauled Woman To Death In Gurdaspur – Amar Ujala Hindi News Live

0
66


Stray dogs mauled woman to death in Gurdaspur

dog bite, dog attack
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गुरदासपुर में लावारिस कुत्तों के झुंड ने एक महिला को बुरी तरह नोच डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान खोजकीपुर निवासी हरजीत कौर के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि मायके आई हुईं हरजीत वीरवार सुबह पांच बजे सैर के लिए घर से निकली थीं। काफी समय तक जब वह नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। गांव जागोवाल बेट के श्मशानघाट के पास उसका शव मिला। वहीं, पास ही कुत्तों का झुंड भी बैठा था। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। हरजीत कौर (25) के पिता प्रीतम सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी गांव खोजकीपुर निवासी हरजिंदर सिंह के साथ हुई थी। उसका पति बीएसएफ में नौकरी करता है। उसके आठ और चार साल के दो बेटे हैं। मृतका के परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लावारिस कुत्तों की समस्या से निजात दिलाई जाए। भैणी मियां खां थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल भेज दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here