बाबा रोडे शाह की दरगाह पर शराब को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है।
– फोटो : संवाद
विस्तार
शराब पर कई कहावतें, शायरी और गीत आपने अकसर सुने होंगे। कुछ शराब को अच्छा मानते हैं तो कुछ इसे बुराई समझते हैं। खैर ये तो बातें लोगों की बनाई हुई हैं। अब शराब को लेकर जो हम आपको बताने वाले हैं वह इन सब बातों से हटकर और बिल्कुल ही अलग है।
वैसे तो हर घर में शराब को नकारा जाता है, लेकिन पंजाब में एक ऐसी जगह है जहां शराब को प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है। पंजाब के लुधियाना के जगरांव में ऐसा एक धार्मिक स्थल है, जहां लोगों में प्रसाद के तौर पर शराब पिलाई जाती है।
जगरांव के गांव काउंके कला में बनी बाबा रोडे शाह की समाधि पर शराब को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। इसके चलते हजारों लोग बाबा रोडे शाह में लगने वाले मेले में पहुंच कर इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं।
जानकारी के अनुसार हर साल सितंबर में बाबा रोडे शाह की दरगाह पर मेला लगता है। मेले में दूर-दूर से भी लोग माथा टेकने आते हैं। मान्यता है कि यहां पर लोग मन्नत मांगते हैं और उनकी मन्नत पूरी भी होती है। मन्नत पूरी होने के बाद लोग दरगाह पर माथा टेकने आते हैं और शराब को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। उसी शराब को बाद में भक्तों को प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है।