एसटीएफ मोहाली और एसटीएफ बठिंडा ने बठिंडा के मौड़ मंडी शीशन मित्तल, ड्रग इंस्पेक्टर के घर पर दबिश दी। मित्तल अबोहर में तैनात है।
बठिंडा में एसटीएफ की रेड
– फोटो : संवाद
विस्तार
नशे का कारोबार कर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाने के मामले में एसटीएफ मोहाली ने फाजिल्का जिले में तैनात सेहत विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनके बठिंडा और मौड़ मंडी स्थित आवासों पर छापेमारी की गई। मौजूदा समय में शीशन मित्तल ड्रग इंस्पेक्टर फिलहाल फाजिल्का में तैनात हैं और इससे पहले बठिंडा और मानसा में भी तैनात रहे हैं। एसटीएफ की तीन अलग-अलग टीमों ने शीशन मित्तल के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की।
बठिंडा में डीएसपी परमजीत सिंह डोड और मौड़ मंडी में रविंदरपाल सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान करीब 5 से 6 घंटे तक चली जांच के दौरान एसटीएफ की टीम ने गणपति एन्क्लेव में शीशन मित्तल के घर से गाड़ियों के कागजात और अन्य दस्तावेज जब्त किए। एसटीएफ के डीएसपी परमजीत सिंह डोड ने बताया कि मोहाली में दर्ज मामले के संबंध में वे आज जांच के लिए यहां पहुंचे हैं और नियमित रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज रहे हैं।