![Dhirendra Shastri: भिवंडी में धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़, कई महिलाएं हो गईं घायल; ये था कारण Stampede broke out at Dhirendra krishna Shastri program in Bhiwandi, many women got injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/03/bgashavara-thhama-val-thharathara-kashhanae-shasatara_354646903c5254ad19a8cdedb51e2b39.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ठाणे जिले के भिवंडी में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में शनिवार को भगदड़ मच गई, जिससे कई महिलाएं घायल हो गईं। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम में भभूति पाने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गई। अफरा-तफरी की स्थिति पैदा होने पर धीरेन्द्र शास्त्री मंच से उठकर चले गए। वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। गनीमत रही कि घायल महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
Trending Videos