Srh Vs Rr Ipl Live Score: Sunrisers Hyderabad Vs Rajasthan Royals Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
109


09:59 PM, 02-May-2024

SRH vs RR Live : राजस्थान ने पार किया 60 रनों का आंकड़ा

खराब शुरुआत के बावजूद राजस्थान ने पावरप्ले की समाप्त तक दो विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। यशस्वी और रियान पराग ने राजस्थान की पारी को संभाला और पावरप्ले तक हैदराबाद को और सफलता हासिल करने नहीं दी। यशस्वी 32 रन और रियान 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

09:49 PM, 02-May-2024

SRH vs RR Live : रियान-यशस्वी ने राजस्थान को संभाला

शुरुआती झटकों के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने राजस्थान की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने संयम होकर खेलते हुए चार ओवर में दो विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। यशस्वी 18 रन और रियान 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

09:32 PM, 02-May-2024

SRH vs RR Live : सैमसन भी पवेलियन लौटे

भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में राजस्थान को दोहरा झटका दिया है। जोस बटलर को आउट करने बाद उन्होंने कप्तान संजू सैमसन को भी बोल्ड कर दिया है। सैमसन तीन गेंद खेल कर खाता खोले बिना आउट हुए। अब रियान पराग क्रीज पर उतरे हैं। उनके साथ यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। 

09:29 PM, 02-May-2024

SRH vs RR Live : बटलर खाता खोले बिना आउट

इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे जोस बटलर अपनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को पवेलियन की राह दिखाई। अब क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन उतरे हैं। 

09:12 PM, 02-May-2024

SRH vs RR Live : राजस्थान को मिला 202 रनों का लक्ष्य

नीतीश रेड्डी और ट्रेविस हेड के अर्धशतक और हेनरिच क्लासेन की शानदार पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा है। हैदराबाद ने नीतीश के 42 गेंदों पर तीन चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन और ट्रेविस हेड के 44 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के के सहारे 58 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से क्लासेन ने 19 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 42 रनों का योगदान दिया। राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने दो विकेट लिए। 

इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आवेश खान ने अभिषेक शर्मा को आउट कर हैदराबाद को शुरुआत झटका दिया। अगले ओवर में अनमोलप्रीत सिंह संदीप शर्मा का शिकार बने जिससे हैदराबाद पर दबाव बढ़ गया। हैदराबाद की बल्लेबाजी पावरप्ले में धीमी पड़ गई और हैदराबाद ने इस सीजन पावरप्ले में अपना न्यूनत स्कोर बनाया। पावरप्ले में हैदराबाद की टीम दो विकेट पर 37 रन ही बना सकी थी। हालांकि, हेड ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर पारी को गति दी और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़कर हैदराबाद को संभाला। इस बीच, हेड ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि आवेश खान ने हेड को बोल्ड कर उनकी पारी का अंत कर दिया।

हेड के आउट होने के बाद नीतीश रेड्डी ने अपना गियर बदला और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना पचासा पूरा किया। उन्हें दूसरे छोर पर हेनरिच क्लासेन का अच्छा साथ मिला जो लगातार बड़े शॉट लगाते रहे। हैदराबाद ने पहले 10 ओवर में 75 रन बनाए थे, लेकिन हेड, नीतीश और क्लासेन की विस्फोटक पारी से हैदराबाद ने अगली 60 गेंदों पर 126 रन बटोरे और सिर्फ एक ही विकेट गंवाया। क्लासेन और नीतीश के बीच इस दौरान चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई। स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस मैच में खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर के अपने स्पैल में 62 रन लुटाए। इस दौरान चहल की इकॉनोमी 15.50 की रही। 

09:02 PM, 02-May-2024

SRH vs RR Live : नीतीश-क्लासेन की विस्फोटक बल्लेबाजी

नीतीश रेड्डी और हेनरिच क्लासेन ने धुआंधार बल्लेबाज कर हैदराबाद को धीमी शुरुआत से उबारा। हैदराबाद ने 18 ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। रेड्डी 40 गेंदों पर 74 रन और क्लासेन नौ गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

08:49 PM, 02-May-2024

SRH vs RR Live : नीतीश ने जड़ा अर्धशतक

नीतीश रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। नीतीश ने राजस्थान के खिलाफ 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 

08:44 PM, 02-May-2024

SRH vs RR Live : आवेश ने समाप्त की हेड की पारी

तेज गेंदबाज आवेश खान ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। हेड 44 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर हेनरिच क्लासेन उतरे हैं और उनके साथ नीतीश रेड्डी मौजूद हैं। हैदराबाद ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। 

08:28 PM, 02-May-2024

SRH vs RR Live : हेड ने जड़ा अर्धशतक

ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जड़ा। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद ने 12 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। हेड के साथ नीतीश रेड्डी भी मौजूद हैं जो 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है। 

08:19 PM, 02-May-2024

SRH vs RR Live : हेड अर्धशतक के करीब

ट्रेविड हेड ने कुछ आक्रामक शॉट खेलकर हैदराबाद की पारी को संभाला। हेड अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं। 10 ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद ने दो विकेट पर 75 रन बनाए हैं। हेड 44 रन और नीतीश रेड्डी 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here