Srh Vs Lsg Ipl Live Score: Sunrisers Hyderabad Vs Lucknow Super Giants Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
72


09:03 PM, 08-May-2024

SRH vs LSG Live: बदोनी-पूरन के बीच 60+ रन की साझेदारी

18 ओवर के बाद लखनऊ ने चार विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं। फिलहाल आयुष बदोनी 23 गेंद में 39 रन और निकोलस पूरन 21 गेंद में 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 60 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। इन दोनों ने लखनऊ की पारी संभाली है।

08:51 PM, 08-May-2024

SRH vs LSG Live: बदोनी-पूरन ने संभाली पारी

15 ओवर के बाद लखनऊ ने चार विकेट गंवाकर 102 रन बना लिए हैं। फिलहाल आयुष बदोनी 23 रन और निकोलस पूरन 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

08:29 PM, 08-May-2024

SRH vs LSG Live: लखनऊ को चौथा झटका

लखनऊ को 66 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। 12वें ओवर में क्रुणाल ने मिड ऑफ पर शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़े, लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे कमिंस ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर गजब का थ्रो किया। गेंद सीधे जाकर विकेट पर लगी। क्रुणाल क्रीज से काफी दूर थे। ऐसे में वह रन आउट हो गए। क्रुणाल ने 21 गेंद में दो छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। फिलहाल निकोलस पूरन और आयुष बदोनी क्रीज पर हैं। 12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर चार विकेट गंवाकर 69 रन है।

08:23 PM, 08-May-2024

SRH vs LSG Live: लखनऊ को तीसरा झटका

लखनऊ को 10वें ओवर में तीसरा झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल को टी नटराजन के हाथों कैच कराया। वह 33 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 29 रन बना सके। 10 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन है। फिलहाल निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या क्रीज पर हैं।

08:14 PM, 08-May-2024

SRH vs LSG Live: क्रुणाल ने लगाए दो छक्के

आठवें ओवर में जयदेव उनादकट गेंदबाजी के लिए आए और इस ओवर में क्रुणाल ने दो छक्के लगाए। लखनऊ ने इस ओवर से कुल 15 रन बटोरे। आठ ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 45 रन है। फिलहाल कप्तान केएल राहुल 20 रन और क्रुणाल पांड्या 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

07:55 PM, 08-May-2024

SRH vs LSG Live: लखनऊ को दूसरा झटका

लखनऊ को पांचवें ओवर में 21 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने मार्कस स्टोइनिस को सनवीर सिंह के हाथों कैच कराया। सनवीर ने बेहतरीन लो कैच लपका। स्टोइनिस तीन रन बना सके। फिलहाल कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या क्रीज पर हैं। पांच ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 23 रन है।

07:43 PM, 08-May-2024

SRH vs LSG Live: लखनऊ को पहला झटका

लखनऊ सुपर जाएंट्स को तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर पहला झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने क्विंटन डिकॉक को नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराया। नीतीश ने बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लिया। फिलहाल मार्कस स्टोइनिस और कप्तान केएल राहुल क्रीज पर हैं। डिकॉक दो रन बनाकर आउट हुए।

07:35 PM, 08-May-2024

SRH vs LSG Live: लखनऊ की पारी शुरू

लखनऊ की पारी की शुरुआत हो चुकी है। क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल क्रीज पर हैं। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस जन्मदिन पर खेल रहे हैं। टीम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहेगी।

07:05 PM, 08-May-2024

SRH vs LSG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। इम्पैक्ट सब: ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक। इम्पैक्ट सब: मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा।

07:02 PM, 08-May-2024

SRH vs LSG Live: लखनऊ ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान केएल राहुल ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं। आज हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का जन्मदिन भी है। हैदराबाद ने टीम में दो बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल की जगह सनवरी सिंह और मार्को यानसेन की जगह व्यासकांत को टीम में जगह दी गई है। व्यासकांत का यह आईपीएल डेब्यू है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here