Spicejet To Give Leave Without Pay To Its 150 Cabin Crew Members For Three Months – Amar Ujala Hindi News Live

0
36


SpiceJet to give leave without pay to its 150 cabin crew members for three months

Spicejet
– फोटो : ANI

विस्तार


वित्तीय संकट से जूझ रही स्पाइसजेट ने अपने 150 केबिन क्रू सदस्यों को तीन महीने की छुट्टी देने का फैसला किया है। इस अवधि के दौरान केबिन क्रू सदस्यों को वेतन नहीं दिया जाएगा। स्पाइसजेट के इस फैसले के पीछे का कारण एयरलाइन अपनी वित्तीय स्थिति को बढ़ावा देने के लिए धन जुटाने पर विचार कर रही है। इससे पहले दिन में डीजीसीए ने कहा था कि वह एयरलाइन को कड़ी निगरानी में रखेगा। 

Trending Videos

वित्तीय, कानूनी और पट्टेदार संकटों के बीच एयरलाइन कम संख्या में विमानों के साथ काम कर रही है। वर्तमान में, इसके पास लगभग 22 विमानों का परिचालन बेड़ा है।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुल 150 केबिन क्रू सदस्यों को तीन महीने के लिए बिना वेतन छुट्टी पर भेजा जाएगा। ‘यह कदम मौजूदा कम यात्रा सीजन और संगठन की दीर्घकालिक स्थिरता को ध्यान में रखते हुए बेड़े के आकार में कमी के जवाब में उठाया गया है।’

प्रवक्ता ने कहा कि इस छुट्टी अवधि के दौरान चालक दल के सदस्य सभी स्वास्थ्य लाभों और अर्जित अवकाश के साथ स्पाइसजेट के कर्मचारियों के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखेंगे। कहा, ‘जैसा कि हम आगामी योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के बाद अपने बेड़े को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं, हम अपने चालक दल के सदस्यों का सक्रिय ड्यूटी पर वापस स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here