Spanish Tourist Gang-raped In Jharkhand Posts One-hour Video On India Visit – Amar Ujala Hindi News Live

0
141


Spanish Tourist Gang-Raped In Jharkhand Posts One-Hour Video On India Visit

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


झारखंड के दुमका में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई स्पेनिश महिला ने अब एक वीडियो जारी किया है। इसमें उसने उस डरावनी घटना को बताया, जिससे वह गुजरी थी। करीब एक घंटे के लंबे वीडियो में दंपती ने कहा कि बहुत कुछ कहा जा चुका है, कुछ बातें सच हैं और कुछ झूठीं। इसलिए वह इस बात को बताना चाहते हैं कि वास्तव में क्या हुआ था। 

यह है मामला

गौरतलब है कि 28 वर्षीय स्पेनिश महिला के साथ दो मार्च को रांची से लगभग 300 किलोमीटर दूर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। जब यह घटना हुई उस वक्त वह अपने पति के साथ एक तंबू में रात बिता रही थी। दंपती अब स्पेन वापस आ गया है। वह बाइक से करीब 67 देशों की यात्रा कर चुके हैं। अब उन्होंने एक बार फिर यात्रा शुरू की। दंपती का कहना है कि वे भयानक घटना से जुड़ी यादों को समाप्त करना चाहते हैं। 

वीडियो में किया यह दावा

वीडियो की शुरुआत दुमका पार करते समय रात में कैंप के लिए जगह की तलाश करते हुए दंपती से होती है। वे लोगों से दूर एक जगह पर रहना चाह रहे थे, लेकिन जल्द ही कुछ स्थानीय लोगों ने घेर लिया और उनसे पूछताछ करने लगे। महिला ने दावा किया है कि उसके साथ सात लोगों ने दुष्कर्म किया। वीडियो में कथित अपराधियों में से एक को दिखाया गया है। घटना के बारे में बताने के बाद दंपती को अस्पताल में चेहरे और हाथों पर चोट के निशान के साथ दिखाया गया है। 

वीडियो में दंपती ने कहा, ‘हमने सब कुछ रिकॉर्ड करने का फैसला किया, क्योंकि हम नहीं जानते थे कि क्या होने वाला है। अगर पुलिस हमें गंभीरता से लेने जा रही थी, अगर वे हमें घर भेजने जा रहे थे, तो हमें नहीं पता था।’

दरअसल, पांच मार्च को दंपती स्पेन चला गया था। वहां पहुंचने के बाद उसने घटना के बारे में बताया था। 

भारत में जो हुआ…

महिला ने बताया, ‘मुझे लगता है दुनिया में हर कोई मुझसे यही कहेगा कि भारत मत जाओ। लेकिन जीवन इससे बहुत अधिक कठिन है। भारत में जो भी मेरे साथ हुआ, वह कहीं भी हो सकता था। बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है, मध्य अमेरिका के बेलीज में एक दंपती के साथ भी ऐसा ही हुआ था।’

महिलाएं घर से बाहर निकलें

उन्होंने कहा, ‘महिलाओं को मेरी सलाह है कि वे घर से बाहर निकलें, यात्रा करें और बिना डर के ऐसा करें। यदि आप कैंप में रहने की सोच रहे हैं, तो सड़क से बहुत दूर नहीं होना चाहिए। ऐसी जगह रहें, जहां आप आसानी से मदद के लिए कॉल कर सकें और फोन में सिग्नल आ रहे हों।’

हालांकि, उन्होंने कहा कि वे अपनी बाइक यात्राएं जारी रखेंगी। वहीं, भारत में विदेश मंत्रालय ने घटना के कुछ दिनों बाद कहा था कि मामले की जांच चल रही है और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here