South Korea: Final Message From Jeju Air Passenger: ‘a Bird Struck The Wing, Should I Make…? – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


South Korea: Final message from Jeju Air passenger: 'A bird struck the wing, should I make...?

दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दक्षिण अफ्रीका के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए भीषण विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे से पहले एक यात्री की तरफ से अपने परिजन की तरफ से मोबाइल पर संदेश भेजा गया था। जिसमें उसने बताया था कि विमान से पक्षी टकराया है…हम लैंड नहीं कर सकते हैं। विमान दुर्घटना से ठीक पहले सुबह 9 बजे, उसके परिवार के सदस्य ने एक एप के माध्यम से संदेश लिखा: ‘एक पक्षी विमान के पंख से टकराया और हम लैंड नहीं सकते।’

Trending Videos

‘क्या मुझे वसीयत बनानी चाहिए?’

इस दौरान संदेश के आदान-प्रदान में जब उस व्यक्ति ने पूछा कि यह कब से हो रहा है, तो परिवार के सदस्य ने एक मिनट बाद उत्तर दिया, ‘अभी-अभी। क्या मुझे वसीयत बनानी चाहिए?’ तब से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। विमान ने उतरने का प्रयास किया लेकिन हवाई अड्डे की दीवार से टकरा गया, जिससे आग लग गई। इस दुर्घटना में विमान में सवार 181 लोगों में से 179 की मौत हो गई, जबकि केवल दो लोग ही जीवित बचे हैं।

विमान हादसे में केवल 65 पीड़ितों की हुई पहचान

दक्षिण कोरियाई अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि आग में 84 महिलाएं, 82 पुरुष और 11 अन्य लोग मारे गए, जिनकी तुरंत पहचान नहीं हो पाई। अधिकारियों के अनुसार, सबसे कम उम्र का यात्री तीन साल का लड़का था और सबसे बुजुर्ग 78 साल का था। दुर्घटना में मारे गए लोगों में से पांच 10 साल से कम उम्र के बच्चे थे। दक्षिण कोरिया विमान दुर्घटना में मरने वाले 179 यात्रियों में से केवल 65 की पहचान की गई है।

दक्षिण कोरिया परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि कर्मचारियों ने विमान के ब्लैक बॉक्स से उड़ान डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर प्राप्त कर लिए हैं। सरकारी विशेषज्ञों की तरफ से इन सभी की जांच की जाएगी।







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here