Soren Says Had Centre Cleared Coal Royalty Dues, Would Have Given Rs 3 Lakh To Jharkhand’s Women – Amar Ujala Hindi News Live

0
39


Soren says Had Centre cleared coal royalty dues, would have given Rs 3 lakh to Jharkhand's women

हेमंत सोरेन
– फोटो : ANI

विस्तार


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बालीगुमा में एक रैली के दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर झारखंड का कोयला रॉयल्टी का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है। अगर केंद्र से झारखंड सरकार को यह भुगतान मिलता तो हम पूरे प्रदेश की महिलाओं को तीन लाख रुपये देते। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झारखंड सरकार के हर काम में बाधा डालने की कोशिश कर रही है।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि भाजपा जब सत्ता में थी तो उसने राज्य की महिलाओं के लिए कोई अच्छा काम नहीं किया और अब भाजपा हमारी मैया सम्मान योजना पर अंगुली उठा रही है। इस योजना को रोकने के लिए न्यायपालिका तक से संपर्क किया गया। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा सत्ता में रहने के दौरान राज्य की महिलाओं के लिए कोई योजना क्यों नहीं लेकर आई?

राज्य की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने के भाजपा के वादे को लेकर सोरेन ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव में लाभ पाने का महज एक साधन है। उन्होंने केंद्र से 1.36 लाख करोड़ रुपये की बकाया कोयला रॉयल्टी चुकाने की मांग की। सीएम ने कहा कि झारखंड में बड़ी मात्रा में खनिज भंडार है, लेकिन फिर भी लोग गरीब हैं। 

सोरेन बोले कि हम हमारी सरकार ने 1932 के भूमि सर्वेक्षण रिकॉर्ड के आधार पर रोजगार नीति बनाई, तो भाजपा ने इसके खिलाफ भी मामला दायर किया। सीएम ने कहा कि 2019 में हमारी सरकार के सत्ता में आने के एक घंटे बाद भाजपा ने हमें हटाने के लिए कई चालें चलीं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल अब सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त है। उन्होंने लोगों से कहा कि साजिशकर्ताओं की पहचान करें और  चुनाव में सबक सिखाएं।

इस दौरान सोरेन ने सरकारी अस्पताल की नई इमारत में ओपीडी के साथ एक पुस्तकालय और एक कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन किया। इसे लेकर सोरेन ने कहा कि हमने कोविड का भयावह समय देखा था। यह झारखंड जैसे पिछड़े राज्य के लिए अभिशाप था। सब कुछ रुक गया था और लोग घर के अंदर ही रहे। लेकिन सरकार ने स्थिति को ठीक से संभाला और सभी प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाए।

उन्होंने कहा कि तब राज्य का सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा पर्याप्त नहीं था। दवाओं और डॉक्टरों की कमी थी। लेकिन हम स्थिति से सफलतापूर्वक निपटे, बल्कि देश के बाकी हिस्सों को जमशेदपुर और बोकारो से ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की। उन्होंने एलान किया कि जल्द ही रांची में एक और अस्पताल की नींव रखी जाएगी। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here