अगले साल दिवाली को 10 साल हो जाएंगे राजश्री प्रोडक्शन्स की प्रेम कहानियों के ‘प्रेम’ को आखिरी बार परदे पर उतरे हुए। फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद से राजश्री का प्रेम बड़े परदे से गायब है। हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से इस प्रेम को लाने वाले लेखक-निर्देशक सूरज बड़जात्या भी जानते हैं कि इस किरदार की बड़े परदे पर वापसी के लिए उनके प्रशंसक और शुभचिंतक दोनों बेताब हैं। ‘अमर उजाला’ से एक मुलाकात में सूरज बताते हैं, ‘मैं ये कह सकता हूं कि प्रेम की वापसी पर काम शुरू हो चुका है और ये भी बता सकता हूं कि हिंदी सिनेमा को नया प्रेम भी जल्द ही दिखने वाला है।’
Trending Videos
राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्मों में सलमान खान ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ में प्रेम के किरदार निभाए हैं। ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन एक साथ फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में प्रेम बन चुके हैं। शाहिद कपूर ने ये किरदार करने का मौका फिल्म ‘विवाह’ में पाया जबकि सोनू सूद राजश्री की ही फिल्म ‘एक विवाह ऐसा भी’ में प्रेम बने।
फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद राजश्री की चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म ‘हम दोनों’ से सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश भी निर्देशक बन गए और इसी फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर की भी बतौर अभिनेता बोहनी हो गई। खूब चर्चाएं रही हैं कि राजश्री की अगली फिल्म से सलमान खान की छुट्टी हो चुकी है और उनकी जगह कार्तिक आर्यन ने ले ली है।
इस बारे में सवाल करने पर सूरज बड़जात्या अपनी चिर परिचित गंभीर मुद्रा को छोड़कर मुस्कुराते हैं और जवाब देते हैं, ‘ये दोनों ही राजश्री की अगली फिल्मों में परदे पर आएंगे। पहले हम कार्तिक आर्यन वाली फिल्म बना रहे हैं। उसके बाद सलमान खान की वापसी वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे।’ सूरज बड़जात्या से ये मुलाकात स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के शनिवार को ताज लैंड्स एंड होटल मे हुए पुरस्कार समारोह के दौरान हुई।
फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद राजश्री प्रोडक्शन्स की जो चार फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से 2016 में रिलीज हुई उर्दू फिल्म ‘दावत ए शादी’ का निर्देशन सैयद हुसैन ने किया। फिल्म ‘हम चार’ (2019) का निर्देशक अभिषेक दीक्षित ने किया। दो साल पहले बनी फिल्म ‘ऊंचाई’ का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया और अभी बीते साल रिलीज फिल्म ‘दोनो’ से सूरज के बेटे अवनीश बड़जात्या ने बतौर निर्देशक बड़े परदे पर डेब्यू किया है।