Sonu Sood Two Hundred Children Got A Chance To Spend Day With Actor Campaign To Link Charity With Shopping – Entertainment News: Amar Ujala

0
49


वैसे तो सोनू सूद का बस नाम ही किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी होता है लेकिन बात जब मुस्कुराहट फाउंडेशन के साथ की हो तो फिर तो कहने ही क्या! जी हां, मुस्कुराहट फाउंडेशन के सौजन्य से मुंबई के फीनिक्स मार्केट सिटी मॉल पहुंचे मुंबई और आसपास के करीब दो सौ बच्चों ने अपना पूरा दिन यहां सोनू सूद के साथ बिताया। इस दौरान सोनू सूद ने बच्चों से खूब बातें कीं, उनके साथ खाना खाया और खेल भी खेले।




इस मौके पर सोनू सूद ने कहा, “फिनिक्स मिल्स लिमिटेड की ओर से कई अच्छे उपक्रम और मुहिमों का आयोजन किया है और इसी मुहिम का नया हिस्सा है, शॉप विद अ पर्पज यानी की खरीदारी में भी दुनियादारी की मुहिम। यहां हर एक खरीदारी एक अच्छे काम में योगदान दे रही है। जब हमारी खरीदारी एक अच्छे काम के लिए होती है तब उसकी खुशी होती है और ना कि किसी तरह की कोई चिंता।

 


बारिश के सीजन में बरसात के पानी को जमीन के भीतर तक पहुंचाने और बादलों से मिले इस तोहफे को संभाल कर रखने के काम में लगे आकार चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक अमला रुइया भी इस दौरान सोनू सूद के साथ रहीं। उन्होंने कहा, “हम रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का काम ऐसी जगहों पर करतें है जहां पानी की किल्लत होती है। सोनू के साथ रहकर मैं अपने इस चहीते कार्यक्रम को सहयोग दे रही हूं, इसकी मुझे काफी खुशी हो रही है। यहां पहुंचे बच्चों की खुशी और उत्साह भी हमारे प्रयासों को एक नई दिशा देता है।”

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप का मेकअप आर्टिस्ट पर कटाक्ष शान को नहीं आया रास, बोले- उनकी हीरोइनें 250 रुपये…


ये दोनों दिग्गज फिनिक्स शॉपिंग फेस्टिवल के बारे में जागरूकता जगाने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस फेस्टिवल में शॉपिंग के साथ मनोरंजन और सामाजिक एकजुटता का संदेश देने केलिए सोनू सूद को मुख्य अतिथि बनाया गया। सोनू सूद के मुताबिक, शॉप विद अ पर्पज मुहिम का उद्देश्य दान की संस्कृति को खरीददारी से जोडना है, इसके जरिये छोटे समय से लेकर दीर्घकालावधि में लगातार विकास में योगदान दिया जा सकेगा। बताया गया कि इस शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान जो शॉपिंग होगी उनमें से कुछ हिस्सा सूद चैरिटी फाउन्डेशन को दिया जाएगा।

Kalki 2898 AD: ‘अब समझ आया उन्हें क्वीन क्यों कहते हैं,’ दीपिका पादुकोण के मुरीद हुए ‘कल्कि’ के सिनेमैटोग्राफर





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here