Son Killed His Father In Samrala Ludhiana Accused Murdered His Grandmother – Amar Ujala Hindi News Live

0
37


Son killed his father in Samrala Ludhiana accused murdered his grandmother

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लुधियाना के समराला में गांव गहलेवाल में बीती रात एक जवान बेटे ने अपने मंदबुद्धि पिता की लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद घर के दूसरे कमरे में जाकर बैठ गया। आसपास के लोगों ने घर में जाकर देखा तो आरोपी प्रभजोत सिंह ने अपने पिता के सिर पर लकड़ी मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह (55) के रूप में हुई। ग्रामीणों ने थाना समराला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को समराला सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समराला पुलिस द्वारा आरोपी प्रभजोत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

गांव निवासी जसप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी प्रभजोत सिंह अपने घर की छत पर तो कभी घर के बाहर तेजधार हथियार और लकड़ी का मोटा डंडा लेकर खड़ा था। इससे आस पास के लोगों को शक हुआ कि यह कुछ गलत न कर दे, क्योंकि प्रभजोत सिंह ने करीब ढाई साल पहले अपनी दादी की भी हत्या कर दी थी।

जसप्रीत सिंह ने बताया कि जब गांव वाले इकट्ठे होकर रात करीब आठ बजे आरोपी के घर गए तो आरोपी प्रभजोत सिंह अपने कमरे में बैठा था और दूसरे कमरे में उसके पिता जसविंदर सिंह का शव लहूलुहान पड़ा हुआ था। शव के पास खून से सना लकड़ी का डंडा भी पड़ा था। इसके बाद लोगों ने  प्रभजोत सिंह को उसके कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया की आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

गांव निवासियों ने बताया कि मृतक और उसकी पत्नी दोनों मंदबुद्धि है, लेकिन बेटा मंदबुद्धि नहीं है। कुछ महीने पहले आरोपी बेटा,मृतक पिता और माता लुधियाना में मनुखता की सेवा गुरप्रीत सिंह के शिविर में दो महीने रहकर भी आए हैं।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here