Smriti Irani
– फोटो : Social Media
विस्तार
लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो गया है। सभी राजनीतिक दल जीत के लिए जोर लगा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लोगों को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन पर निशाना साधा।
चेन्नई में केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि इस देश में कई राज्य ऐसे हैं, जहां इंडी गठबंधन के सहयोगियों ने जय श्री राम कहने पर लोगों की हत्याएं कर दीं। हमारा सौभाग्य है कि वर्षों की तपस्या और इंतजार के बाद भगवान राम अपने भव्य मंदिर हैं। हम भगवान के चरणों में सिर झुकाकर खड़े हैं। हमने तारीख भी बता दी है और मंदिर भी बना दिया है। प्रभु की महिमा देखिए, जो लोग उनके अस्तित्व को ठुकराया करते थे, आज वे भी उनके सामने खड़े हैं। राहुल गांधी का जिक्र करते हुए स्मृति ने कहा कि अगर उनके पास तक मेरी आवाज जा रही है तो वे समझ लें कि उनके जैसे बहुत लोग आए और गए हैं लेकिन यह हिंदुस्तान तब भी था, आज भी है और कल भी रहेगा।
#WATCH | Chennai: Union Minister Smriti Irani says, “… There are states in this country where INDI alliance partners killed people for saying ‘Jai Shri Ram’… Today it is our greatest fortune that we are standing here with our heads bowed at the feet of Lord Ram…The date was… pic.twitter.com/zRoxOrRQJs
— ANI (@ANI) April 6, 2024