Sitamarhi News: Accused Raped Woman On Pretext Of Helping Her; Also Forced Her To Have An Abortion – Amar Ujala Hindi News Live

0
59


Sitamarhi News: accused raped woman on pretext of helping her; also forced her to have an abortion

पुलिस मामले की जांच कर रही है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर महिला ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने एक कोर्ट केस में महिला की मदद करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया है।

 

प्राथमिकी के मुताबिक, साल 2020 में अपराधियों ने पीड़िता की छोटी बहन की हत्या कर दी थी। हत्या की एफआईआर के बाद मुकदमे में सहयोग करने के लिए सांखी गांव निवासी दिवंगत किशोरी सिंह के बेटे अजीत सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने उसे आश्वासन दिया कि वह इस मुकदमे में सहयोग करेगा। इसके लिए उसने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया।

पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया कि अजीत ने एक दिन केस में पैरवी के लिए सीतामढ़ी के एक होटल में फोन कर बुलाया और वहीं एक कमरे में रखा। साथ ही रात में दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो का भय दिखाकर लगातार दुष्कर्म करने के लिए मजबूर करता रहा। पीड़िता ने आवेदन में लिखा है कि इंदल साह ने मंदिर में शादी करवा दी। हालांकि, कुछ महीने बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसकी मर्जी के खिलाफ अजीत और इंदल ने मिलकर गर्भपात करवा दिया। इसके बाद अजित सिंह पिस्तौल का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा।

पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि वह दर-दर की ठोकर खा रही है। उसकी बहन की हत्या हो गई है। अब उसे दुष्कर्म करने साथ-साथ अब जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि आवेदन पर एफआईआर कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here