सिंगर दिलजीत से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी
– फोटो : PTI
विस्तार
पिछले कुछ महीनों से सिंगर दिलजीत दोसांझ देश भर में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे थे। उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में अपना म्यूजिक टूर किया, इस म्यूजिक टूर का नाम दिल लुमिनाटी था। सच में दिलजीत ने देश भर में संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया था। उनके संगीत और दिल जीतने की कला को प्रधानमंत्री मोदी ने भी सराहा है। हाल ही में सिंगर दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया। इस मुलाकात में क्या-क्या खास हुआ, जानिए।