{“_id”:”6786b2dbaa494d15790352a6″,”slug”:”singapore-president-shanmugaratnam-india-visit-updates-boost-bilateral-ties-60-years-diplomatic-relations-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”India-Singapore: राष्ट्रपति शनमुगरत्नम पांच दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे, कल औपचारिक स्वागत; पीएम से भी मुलाकात”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम का स्वागत करते केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद – फोटो : X@MEAIndia
विस्तार
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम पांच दिवसीय यात्रा पर मंगलवार रात नई दिल्ली पहुंचे। उनका यह दौरा भारत और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। थर्मन का उद्देश्य विभिन क्षेत्रों में भारत-सिंगापुर के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है।
Trending Videos
राष्ट्रपति के रूप में थर्मन की पहली भारत यात्रा
उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली पहुंचने पर थर्मन का केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया। यह थर्मन की सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में पहली भारत यात्रा है। बृहस्पतिवार को थर्मन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। शाम को वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से चर्चा करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलेंगे।
A special celebration of 60th anniversary of #IndiaSingapore diplomatic relations.
President @Tharman_S of Singapore arrives in New Delhi on a State Visit. Warmly received by MoS @JitinPrasada at the airport.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘भारत-सिंगापुर के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ का खास उत्सव। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।’
थर्मन की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि थर्मन की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है। एमईए ने कहा, ‘राष्ट्रपति थर्मन की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है, जिसे 4-5 सितंबर, 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था।’
ओडिशा का दौरा भी करेंगे सिंगापुर के राष्ट्रपति
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह राजकीय यात्रा भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ का समारोह भी शुरू करेगी। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन 17 से 18 जनवरी तक ओडिशा का भी दौरा करेंगे।