Shock Of Husband Death Wife Commit Suicide In Raikot They Had Love Marriage Nine Months Ago – Amar Ujala Hindi News Live

0
66


Shock of husband death wife commit suicide in raikot they had love marriage nine months ago

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब के रायकोट में एक महिला अपने पति की मौत का सदमा सह नहीं पाई तो उसने भी आत्महत्या कर ली। महिला ने पति की मौत के 11 दिन बाद ही अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। रायकोट के गांव बरमी में पति की अंतिम अरदास में शामिल होने के बाद 23 वर्षीय मनप्रीत कौर ने कमरे के पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। नौ महीने पहले मनप्रीत कौर ने रायकोट के साजनप्रीत सिंह से लव मैरिज की थी। दोनों परिवारों की सहमति से शादी हुई थी। 24 वर्षीय साजनप्रीत की नौ जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

पति की मौत के बाद से ही मनप्रीत गुमसुम रहने लगी थी और उसने खाना-पीना भी त्याग दिया था। सुखविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार को रायकोट के गुरुद्वारा साहिब में बेटे साजनप्रीत सिंह की आत्मा की शांति को रखे पाठ और अंतिम अरदास में शामिल होने के बाद उनकी बहु मनप्रीत अपने मायके गांव बरमी चली गई थी। वीरवार सुबह 10 बजे तक जब मनप्रीत ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। जब दरवाजा तोड़ा गया तो मनप्रीत कमरे के पंखे में लगे फंदे से लटक रही थी और उसकी सांस थम गई थी। 

सरपंच केवल सिंह ततला ने थाना सदर रायकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंदर सिंह को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और पंचनामा करने के बाद मनप्रीत के शव को कब्जे में ले लिया।इंस्पेक्टर ने बताया कि मनप्रीत की मां के बयान पर सीआरपीसी की धारा 174 के अधीन कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना भिजवा दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here