सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
झारखंड के गुमला जिले में गुरुवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना बसिया पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत वन चेकपोस्ट के पास देर रात करीब दो बजे घटी। गुमला पुलिस अधीक्षक (एसपी) शंभू कुमार ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। चेकपोस्ट के पास कार बीड़ी पत्ता लदे ट्रक से टकरा गई।
गुमला पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।” बसिया के एसडीपीओ नजीर अख्तर ने बताया कि कार में सवार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद सिमडेगा से रांची लौट रहे थे। मृतकों की पहचान रांची के पिस्का मोड़ इलाके के रहने वाले प्रवीण कुमार, रतन घोष और पवन साहू के रूप में की गई।