Separate Housing Policy Will Made For Elderly Uttarakhand Will Become First State Make Senior Citizen Policy – Amar Ujala Hindi News Live

0
51


सीनियर सिटीजन पॉलिसी बनाने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा। आवास विभाग ने ड्राफ्ट तैयार किया है। अब  कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा।

Separate housing policy will made for elderly Uttarakhand will become first state make senior citizen policy

मीटिंग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


उत्तराखंड में बुजुर्गों के लिए अलग आवास नीति बनेगी। शासन स्तर पर सीनियर सिटीजन की आवास नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, जिस पर विभिन्न विभागों की राय ली जा रही है। सभी पहलुओं को परखने के बाद यह नीति कैबिनेट में लाई जाएगी।

Trending Videos

इससे गरीब, मध्य वर्गीय व उच्च वर्ग के सीनियर सिटीजन को सीधे तौर पर लाभ होगा।राजधानी देहरादून की एक पहचान रिटायर्ड लोगों के शहर के तौर पर भी रही है। यहां बड़ी संख्या में रिटायर्ड अफसर, कर्मचारी निवास करते हैं। सीनियर सिटीजन के लिए आवास की सुविधा को सरल बनाने के मकसद से सरकार सीनियर सिटीजन हाउसिंग पॉलिसी ला रही है।

इस नीति के आने के बाद बिल्डर जो भी आवास बनाएंगे, उनमें उनके लिए भू-उपयोग परिवर्तन, फ्लोर एरिया रेशियो (एफएएआर) में छूट आदि के प्रावधान भी किए जाएंगे। मकसद ये है कि ऐसे आवास बनाए जाएं, जो केवल बुजुर्गों के लिए हों। उनके हिसाब से ही सुविधाएं हों।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here