Security Of White House Is Being Increased Before The Presidential Election Results In America Know All Update – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


व्हाइट हाउस की बाड़बंदी की तैयारियों के पीछे कहीं न कहीं 6 जनवरी 2021 की कैपिटल हिंसा की परछाई नजर आती है। वहीं 2020 के चुनाव नतीजों के वक्त व्हाइट हाउस के करीब समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प का इतिहास भी है।


Security of White House is being increased before the presidential election results in America Know all update

अमेरिका में चुनाव से पहले व्हाइट हाउस की सुरक्षा के लिए हो रहे इंतजाम।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान और नतीजों से पहले राजधानी वाशिंगटन में डर और आशंका के सवाल नजर आ रहे हैं। चुनाव शांति से हो पाएगा? कहीं 6 जनवरी 2021 का इतिहास तो नहीं दोहराएगा?  इन्हीं सवालों के बीच वाशिंगटन में अमेरिका ही नहीं दुनिया के सबसे ताकतवर पते की हिफाजत को लेकर युद्धस्तर पर इंतजाम हो रहे हैं। व्हाइट हाउस के इर्द-गिर्द कई स्तर की बाड़बंदी हो रही है। वहीं इंतजाम ऐसे हो रहे हैं कि न तो आसानी से व्हाइट हाउस तक कोई पहुंच सके और न उसे देख सके। इसके लिए व्हाइट हाउस के बाहर प्लाईवुड पैनल की पूरी दीवार खड़ी की जा रही है। 

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here