Scrap Dealer In Jalandhar Won Lottery Of Rs 2.5 Crore – Amar Ujala Hindi News Live

0
87


Scrap dealer in Jalandhar won lottery of Rs 2.5 crore

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद

विस्तार


जालंधर में कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति की ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। कई वर्षों से राखी बंपर खरीद रहे बुजुर्ग कबाड़ी को एक बारगी यकीन नहीं हुआ कि वह करोड़पति बन गया।

Trending Videos

आदमपुर के रहने वाले बुजुर्ग कबाड़ी प्रीतम लाल जग्गी ने अखबार में पढ़ा कि वह इस बार के राखी बंपर लॉटरी के विजेता हैं लेकिन प्रीतम सिंह को यकीन नहीं हुआ। इसके बाद शहर से लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का उन्हें फोन आया। जिसके बाद उन्हें यकीन हुआ। 

पत्नी के नाम से खरीदा था टिकट

प्रीतम लाल कई साल से कबाड़ी का काम कर उसी से अपने घर का गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते लॉटरी का टिकट शहर से आए सेवक नाम के व्यक्ति से खरीदा था। प्रीतम लाल ने बताया कि ये टिकट उन्होंने अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था। जिसका टिकट नंबर 452749 था। रविवार सुबह जब कबाड़ी ने अखबार पढ़ा तो पता चला कि उसकी लॉटरी निकली है। 

अब पूरी होगी घर और दुकान की तमन्ना

प्रीतम ने कहा कि पैसा मिलने पर मैं 25 प्रतिशत पैसा सामाजिक कार्यों में लगाऊंगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि कई सालों से कबाड़ का काम करने के बावजूद आज तक न तो अपना घर बनवा पाया हूं और न ही दुकान। प्रीतम लाल ने बताया कि जब मैंने पहला टिकट खरीदा था, तब लॉटरी की टिकट का रेट एक रुपये था। मैंने तब से लॉटरी टिकट लेना नहीं छोड़ा। अब अपना घर और दुकान दोनों होंगे। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here