Scorpio Fell Into A Ditch Accident In Tehri Narendranagar Sdrf Rescued Two Youths Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
25


Scorpio fell into a ditch accident in Tehri Narendranagar SDRF rescued two youths Uttarakhand news in hindi

वाहन खाई में गिरा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


टिहरी नरेंद्रनगर के पास के एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों का रेस्क्यू किया।

शुक्रवार सुबह जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि नरेंद्रनगर से दो किमी आगे रानीपोखरी बायपास रोड पर एक स्कॉर्पियो खाई में गिर गई है, जिसमें दो व्यक्ति सवार है। एक व्यक्ति स्वयं निकल गया, लेकिन दूसरा व्यक्ति वाहन के अंदर फंसा है। 

उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से एएसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। स्कार्पियो वाहन में दो लोग सवार थे जो देहरादून से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे थे। इस दौरान रानीपोखरी बायपास पर अनियंत्रित होकर वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

ये भी पढ़ें…दिवाली की वो रात:  आज भी कांप जाती है रूह…सुरंग में फंस गई थी 41 जिंदगियां, इस बार श्रमिकों ने लिया ये फैसला

एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन में फंसे एक युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। और मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। 

घायलों का विवरण:-

-विवेक उनियाल (30)

-शेवतंग उनियाल (25) 

उपरोक्त दोनों नरेंद्रनगर, टिहरी के निवासी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here