राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के तत्वावधान में आज सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए हर हाल में एनपीएस हटाकर ओपीएस बहाल करने की मांग की।
रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर आज ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के आह्वान पर कोटा मंडल के तमाम शाखा मुख्यालयों पर रेलवे कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे कर्मचारी हित में ओल्ड पेंशन स्कीम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन कोटा मंडल के अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा ने कहा कि रेलवे यूनियन लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार रेल कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके चलते रेलवे कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार जल्दी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं करती है तो रेलवे कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। सवाई माधोपुर शाखा अध्यक्ष जनाउद्दीन ने कहा कि पांच साल के लिए चुनकर आने वाले सांसदों एवं विधायकों को पेंशन दी जाती है तो फिर अपने जीवन के 60 साल देने वाले रेलवे कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने में केंद्र सरकार क्यों हिचक रही है।