Sawai Madhopur: Dead Body Of A Female Leopard Found In Alanpur Forest Area Of Ranthambore. – Amar Ujala Hindi News Live

0
74


Sawai Madhopur: Dead body of a female leopard found in Alanpur forest area of Ranthambore.

लेपर्ड का अंतिम संस्कार करते वन विभाग के कर्मचारी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वन्यजीव प्रेमियों के लिए सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर से आज एक दुखभरी खबर सामने आई। रणथम्भौर की आरओपीटी रेंज के आलनपुर वनक्षेत्र में एक लेपर्ड का शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लेपर्ड के शव को कब्जे में लेकर रणथंभौर के नाका राजबाग पहुंचाया गया। जहां लेपर्ड के शव का पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रणथंभौर के आलनपुर श्मशान घाट के पास एक लेपर्ड का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिस पर आरआपोटी रेंजर महेश शर्मा मय स्टाफ मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम ने लेपर्ड के शव को अपने कब्जे में लिया। उसको नाका राजबाग लाया गया। वहां मेडिकल बोर्ड ने लेपर्ड के शव का पोस्टमार्ट किया। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर डॉ. चंद्रप्रकाश मीणा ने बताया मृतक लेपर्ड मादा है। उसकी उम्र करीब दो साल थी। पोस्टमार्टम के दौरान एंटीमॉर्टम हीमोरेज इंजरी (मौत से पहले चोट के निशान) थे। जिसके चलते प्राइमा फेसी लेपर्ड की मौत किसी बिग केट के हमले से हुई होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here