बठिंडा में सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में पहुंचा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बठिंडा में लोगों से चाय पर चर्चा की गई।
गुरविंदर सिंह मान ने कहा कि बठिंडा में स्थानीय मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। इस बार सभी पार्टियों ने दमदार प्रत्याशी उतारे हैं तो मुकाबला काफी रोचक और कड़ा है। उन्होंने कहा कि 15 साल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने काफी काम किया है लेकिन इस बार टक्कर का मुकाबला है।
चाय पी रहे एक व्यक्ति ने कहा कि पंजाब और बठिंडा का एक कॉमन मुद्दा नशा है। नशे के बारे में सभी सरकारों को काम करना होगा। इसके अलावा विदेश जा रहे युवाओं के लिए रोजगार भी एक बड़ा मुद्दा है। केंद्र की योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाया जाना चाहिए।
विकास ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा है। संदीप ने कहा कि पंजाब की राजनीति एकदम बदल गई है। पहले दो धड़ों में ही मुकाबला होता था। अब मुकाबला चौकोना है। इसलिए भी लोगों के मन में कन्फ्यूजन है। उनका कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं, लेकिन सरकारों के कामों को लोग पूरा ध्यान में रखते हैं।