Sanitation Worker Of Varanasi Municipal Corporation Died Due To Electrocution – Uttar Pradesh News

0
41


sanitation worker of Varanasi Municipal Corporation died due to electrocution

Electric Shock
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर सारनाथ में साफ-सफाई के काम के दौरान शनिवार की आधी रात बाद करंट की चपेट में आने से नगर निगम के सफाई कर्मी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सारनाथ थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दूसरे की लापरवाही से सफाई कर्मी की मौत पर उसके साथी कर्मियों में रोष व्याप्त है।

Trending Videos

नगर निगम में आउटसोर्स के माध्यम से दशनीपुर, लमही निवासी सुद्धू भारती (28) सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत था। मुख्यमंत्री को सारंगनाथ शिव मंदिर पर विकास कार्यों का निरीक्षण करना था। इसके मद्देनजर शनिवार की रात लगभग 1:30 बजे सुद्धू जैन मंदिर के पास इंटरप्रिटेशन वॉल के पास साफ-सफाई कर रहा था। वहां स्टील की रेलिंग को वह कपड़े से पोंछने के लिए पकड़ा।

उसी दौरान उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर वह रेलिंग से चिपक गया। पास ही सफाई कर रहा एक अन्य कर्मचारी गमछे से उसे खींचा। सुद्धू को सारनाथ शहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां कोई चिकित्सक न होने के कारण उसका उपचार नहीं हो पाया। सहयोगी कर्मचारियों का कहना था कि सुद्धू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here