Salman Khan Firing Case: Mumbai Crime Branch Recovers Second Gun Used In The Crime From Tapi River In Surat – Amar Ujala Hindi News Live

0
73


Salman Khan Firing Case: Mumbai Crime Branch recovers second gun used in the crime from Tapi River in Surat

सलमान खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है। इस केस में मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। अभिनेता के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में इस्तेमाल एक पिस्तौल सोमवार को सूरत की तापी नदी से बरामद हुई थी। आज मंगलवार को दूसरी पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। आज दूसरी पिस्तौल के साथ तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं। 

Heeramandi: सात महीने में कुछ ऐसे तैयार हुआ संजय लीला भंसाली का सबसे बड़ा सेट, 700 मजदूरों ने लगा दी जान

सोमवार को बरामद हुई पहली पिस्तौल

सोमवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम सूरत पहुंची थी। दरअसल, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने पिस्तौल को तापी नदी में फेंक दिया था। इसके बाद टीम सूरत पहुंची। पहली सफलता उन्हें सोमवार को मिली, जब उन्होंने घटना में इस्तेमाल एक पिस्तौल बरामत की। इसके साथ कुछ कारतूस भी बरामद किए गए थे। आज दूसरी पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।

Hrithik Roshan: गर्लफ्रेंड सबा के साथ पॉटरी क्लास में ऋतिक ने की मस्ती, चेहरे पर लगी मिट्टी ने बता दिया सच

10 से अधिक लोगों के बयान हो चुके दर्ज

गोलीबारी की घटना के मामले में इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया था कि शूटरों के पास दो पिस्तौल थीं और उन्हें 10 राउंड गोलियां चलाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने पिस्तौल को सूरत की तापी नदी में फेंक दिया था। इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। 

आरोपी को साथ ले गई थी क्राइम ब्रांच टीम

हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच आरोपी विक्की गुप्ता को अपने साथ सूरत तापी नदी ले गई थी, जहां उसने पिस्तौल फेंकी थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस इस मामले में अन्य धाराएं भी जोड़ सकती है। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ है, जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Prabhas: सिनेकर्मियों की मदद के लिए आगे आए प्रभास, टीएफडीए को दान किए इतने लाख रुपये

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here