Sa Vs Ban T20 Live Score: Icc T20 World Cup South Africa Vs Bangladesh Scorecard And Result News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
70


11:33 PM, 10-Jun-2024

SA vs BAN Live Score: दक्षिण अफ्रीका की चार रन से जीत

द. अफ्रीका ने बांग्लादेश को चार रनों से हरा दिया।

11:16 PM, 10-Jun-2024

SA vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा पांचवां झटका

बांग्लादेश को पांचवां झटका तौहीद हृदय के रूप में लगा। उन्हें रबाडा ने आउट किया। वह 37 रन बनाकर लौटे। फिलहाल क्रीज पर महमूदुल्लाह और जाकेर अली क्रीज पर मौजूद हैं। 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 95/5 है।

10:44 PM, 10-Jun-2024

SA vs BAN Live Score: शांतो 14 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश को चौथा झटका नॉर्त्जे ने दिया। उन्होंने नाजमुल हसन शांतो को 50 रन के स्कोर पर आउट किया। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल तौहीद और महमूदुल्लाह क्रीज पर मौजूद हैं।

10:26 PM, 10-Jun-2024

SA vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका

बांग्लादेश को तीसरा झटका शाकिब अल हसन के रूप में लगा। उन्हें एनरिक नॉर्त्जे ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ तीन रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तौहीद हृदय उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए नाजमुल हसन शांतो क्रीज पर मौजूद हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 40/3 है।

10:24 PM, 10-Jun-2024

SA vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका

बांग्लादेश को दूसरा झटका लिट्टन दास के रूप में लगा। उन्हें केशव महाराज ने मिलर के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ नौ रन बना सके। फिलाल क्रीज पर शांतो और शाकिब मौजूद हैं। 

10:01 PM, 10-Jun-2024

SA vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा पहला झटका

बांग्लादेश को पहला झटका नौ रन के स्कोर पर लगा। तंजिद हसन को रबाडा ने आउट किया। वह नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लिट्टन दास उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए नाजमुल हसन शांतो क्रीज पर मौजूद हैं।

09:54 PM, 10-Jun-2024

SA vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी शुरू

बांग्लादेश की पारी शुरू हो चुकी है। तंजीद हसन और कप्तान नाजमुल हसन शांतो सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। पारी का पहला ओवर मार्को यानसन फेंक रहे हैं। 

09:38 PM, 10-Jun-2024

SA vs BAN Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने रखा 114 रन का लक्ष्य

टी20 विश्व कप 2024 का 21वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाए। टी20 विश्व कप के इतिहास में यह दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2007 में टीम ने भारत के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन बनाए थे। 

बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत से ही संघर्ष करते देखा गया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे रीजा हेंड्रिक्स बिना खाता खोले पहले ही ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्हें तंजीम हसन साकिब ने पवेलियन भेजा। इसके बाद घातक गेंदबाज ने क्विंटन डिकॉक को भी अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 18 रन बनाकर बोल्ड हो गए। टीम को तीसरा झटका एडेन मार्करम के रूप में लगा। उन्हें तस्किन अहमद ने 23 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। कप्तान सिर्फ चार रन बना सके। पांचवें ओवर में तंजीम ने एक बार फिर अपनी कातिलाना गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और ट्रिस्टन स्टब्स को शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले आउट हो गए। पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका ने 25 रन के स्कोर पर चार विकेट खो दिए। टी20 विश्व कप में यह उनका पावरप्ले में तीसरा सबसे कम स्कोर है। इसके बाद मोर्चा हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए उन्होंने मिलर के साथ 79 रनों की विशाल साझेदारी हुई जिसे तस्किन अहमद ने तोड़ा। उन्होंने  क्लासेन को 102 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। बल्लेबाज इस मैच में 46 रनों की तूफानी पारी खेलकर लौटे। वहीं, मिलर 28 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में मार्को यानसन और केशव महाराज ने क्रमश: पांच और चार रन बनाए। दोनों नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए तंजीम ने तीन और तस्किन ने दो विकेट चटकाए। वहीं,  रिशाद हुसैन को एक सफलता मिली।

09:30 PM, 10-Jun-2024

SA vs BAN Live Score: मिलर 29 रन बनाकर आउट

द. अफ्रीका को छठा झटका डेविड मिलर के रूप में लगा। उन्हें रिशाद हुसैन ने बोल्ड किया। वह 28 रन बनाने में कामयाब हुए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केशव महाराज उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए मार्को जानसन क्रीज पर मौजूद हैं। 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 109/6 है।

09:23 PM, 10-Jun-2024

SA vs BAN Live Score: पांचवां विकेट गिरा

दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका तस्किन अहमद ने दिया। उन्होंने हेनरिक क्लासेन को 102 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। बल्लेबाज इस मैच में 46 रनों की तूफानी पारी खेलकर लौटे। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने मिलर के साथ 79 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्को जानसन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए डेविड मिलर (29) क्रीज पर मौजूद हैं। 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 105/5 है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here