Rudraprayag News: Bktc Security Personnel Dies Of Heart Attack In Kedarnath – Rudraprayag News

0
9


Rudraprayag News: BKTC security personnel dies of heart attack in Kedarnath

– फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)

विस्तार


केदारनाथ में तैनात श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के शीतकालीन सुरक्षा कर्मचारी गिरिजा शंकर शुक्ला की हार्टअटैक से मौत हो गई। बीते मंगलवार को उनके शव को हेलिकॉप्टर से गुप्तकाशी लाया गया। इसके बाद एंबुलेंस से शव जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को परिजनों ने पैतृक घाट पर उनकी अंत्येष्टि की।

Trending Videos

कालीमठ घाटी के कुणजेठी गांव निवासी गिरिजा शंकर शुक्ला (55) केदारनाथ में शीतकालीन सुरक्षा कर्मचारी के तौर पर तैनात थे। बीते 30 दिसंबर की रात को भोजन के बाद वह कमरे में सोने गए थे। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अन्य कर्मचारियों ने उनका दरवाजा खटखटाया। जैसे-तैसे कमरे का दरवाजा खोला तो वह बिस्तर पर मृत मिले।

Uttarakhand: शीतकालीन यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह, कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बावजूद हैं पहुंच रहे

बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने इसकी सूचना डीएम रुद्रप्रयाग को दी। डीएम ने केदारनाथ से शव लाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया। बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि हार्टअटैक से सुरक्षा कर्मी गिरिजाशंकर शुक्ला का निधन हुआ है। संबंधित के परिजनों की पूरी मदद की जाएगी। संवाद



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here