Rr Vs Gt Ipl Live Score: Rajasthan Royals Vs Gujarat Titans Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
92


08:08 PM, 10-Apr-2024

RR vs GT Live Score : बटलर भी लौटे पवेलियन

राजस्थान को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया। उन्होंने जोस बटलर को 42 रन के स्कोर पर आउट किया। यह पांचवीं बार है जब स्टार गेंदबाज ने इंग्लिश बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट में अपना शिकार बनाया। पिछले मैच में नाबाद शतक लगाने वाले बटलर इस मुकाबले में सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रियान पराग आए हैं। फिलहाल क्रीज पर संजू सैमसन 10 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 43/2 है। 

08:01 PM, 10-Apr-2024

RR vs GT Live Score : राजस्थान को लगा पहला झटका

राजस्थान को पहला झटका उमेश यादव ने दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। युवा बल्लेबाज ने 19 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए। पहले विकेट के लिए यशस्वी और बटलर के बीच 32 रन की साझेदारी हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन आए हैं। 

07:55 PM, 10-Apr-2024

RR vs GT Live Score : तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 22/0

तीन ओवर का खेल पूरा हो चुका है,राजस्थान का स्कोर 22/0 है। यशस्वी जायसवाल दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 15 गेंदों में 18 रन बनाकर वह नाबाद खेल रहे हैं। वहीं, बटलर तीन गेंदों में चार रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 

07:41 PM, 10-Apr-2024

RR vs GT Live Score : राजस्थान की पारी शुरू हुई

टॉस हारकर राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं। आज के मैच में दोनों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। पहले ओवर के बाद टीम का स्कोर 6/0 है।

07:31 PM, 10-Apr-2024

RR vs GT Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मानव सुथार।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, केशव महाराज, नवदीप सैनी।

07:26 PM, 10-Apr-2024

RR vs GT Live Score : गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

गुजरात ने आईपीएल 2024 के 24वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। केन विलियम्सन की जगह मैथ्यू वेड को मौका मिला है और अभिनव मनोहर को शरथ की जगह टीम में शामिल किया गया है। गुजरात की टीम में मैथ्यू वेड, राशिद खान, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद के  रूप में चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी है। वहीं, राजस्थान की तरफ से जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट के साथ तीन विदेशी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

07:13 PM, 10-Apr-2024

RR vs GT Live Score : 7:25 पर होगा टॉस

जयपुर में बारिश रुक गई है और कवर्स मैदान से हटा दिए गए हैं। अब टॉस शाम 7:25 बजे होगा, पहली गेंद शाम 7:40 बजे फेंकी जाएगी। 

07:03 PM, 10-Apr-2024

RR vs GT Live Score : बारिश की वजह से टॉस में हो रही देरी

गुजरात जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स मैच से पहले बारिश ने दस्तक दी है। मैदान पर हल्की बारिश हो रही है जिसकी वजह से टॉस में देरी हो रही है। 

06:28 PM, 10-Apr-2024

RR vs GT Live Score : गुजरात की टीम का मध्यक्रम कमजोर

वहीं, गुजरात टीम की बात करें तो लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था। नतीजा 164 रन का पीछा करने उतरी टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई थी। गुजरात को अगर जीतना है तो साई सुदर्शन, शुभमन गिल और केन विलियम्सन, यानी शीर्ष तीन को बड़ी पारी खेलनी होगी। गुजरात के मध्यक्रम के पास कुछ खास अवनुभव नहीं है। टीम को डेविड मिलर की कमी खल रही है। टीम के पास राहुल तेवतिया और राशिद खान के रूप में कुछ बड़े हिटर्स जरूर हैं। वहीं, गेंदबाजी में अब तक उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर और राशिद का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं, मोहित शर्मा की डेथ ओवर में गेंदबाजी ठीक ठाक रही है।

06:27 PM, 10-Apr-2024

RR vs GT Live Score : दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड

राजस्थान और गुजरात के बीच भिड़ंत और आंकड़ों की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चार मैच गुजरात ने जीते हैं, जबकि राजस्थान की टीम को महज एक मैच में जीत मिली। हालांकि, गुजरात ने जो चार मैच जीते, तब कप्तान हार्दिक पांड्या थे। अब वह मुंबई में जा चुके हैं। हालांकि, राजस्थान के लिए पांचों मैचों में एक ही कप्तान रहा है। सैमसन को गुजरात के खिलाफ अतिआत्मविश्वास से बचना होगा और इस टीम के हलके में नहीं लेना होगा। राजस्थान को बल्लेबाजी में एक बार फिर बटलर, सैमसन और पराग से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, अश्विन और चहल काफी शानदार फॉर्म में हैं। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल का फॉर्म चिंता का विषय है, जो अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं।

 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here