Roorkee News Youth Jumped Into Pond To Escape From Police And Died By Drowning – Amar Ujala Hindi News Live

0
143


गोवंश स्क्वायड की टीम को रविवार की सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक पर संरक्षित पशु का मांस लेकर बेचने जा रहा है।


Roorkee News Youth jumped into pond to escape from police and died by drowning

पुलिस से बचने को तालाब में कूदा युवक
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


संरक्षित पशु कटान की सूचना पर गोवंश स्क्वायड की टीम ने एक युवक का पीछा किया तो उसने तालाब में छलांग लगा दी। इस दाैरान तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। गुसाए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव नहीं उठाने दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अभद्रता भी कर दी और जमकर नोंकझोक हुई। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, गोवंश स्क्वायड की टीम को रविवार की सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक पर संरक्षित पशु का मांस लेकर बेचने जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने माधोपुर के पास युवक की घेराबंदी की तो वह बचकर भागने लगा। इस दौरान युवक ने एक तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में युवक को छलांग लगाता देख पुलिस के होश उड़ गए।

Uttarakhand: पाखरो रेंज मामला…सीबीआई ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से दो घंटे की पूछताछ



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here