Roorkee News Former Mla Champion And His Supporters Ruckus In Camp Office Of Khanpur Mla Umesh Kumar – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Roorkee News former MLA Champion and his Supporters Ruckus in camp office of Khanpur MLA Umesh Kumar

पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा के पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हे देहरादून से रुड़की लेकर पहुंची है। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थक भी हिरासत में लिए गए हैं। एसएसपी और भारी पुलिस बल रुड़की में डाले हुए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है। 

Trending Videos

इससे पहले पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। रविवार को चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों से मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई है। कुछ देर बाद विधायक उमेश कुमार भी वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि वह भी बंदूक लेकर भागे और हंगामा कर दिया। जिसके बाद समर्थकों ने उन्हें संभाला। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। वहीं, देर शाम देहरादून में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन को मामले में हिरासत में ले लिया। हरिद्वार पुलिस की ओर से पूर्व विधायक चैंपियन और वर्तमान विधायक खानपुर उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा उनके समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 

दोनों ओर से दी गई तहरीर

विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि की तरफ से पूर्व विधायक चैंपियन के खिलाफ तहरीर गई है सिविल लाइंस कोतवाली में। उधर से पूर्व विधायक चैंपियन के समर्थक की तरफ से भी तहरीर दी गई है। दोनों की तारीफ पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।

बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और जमकर हंगामा हो गया था। उमेश कुमार ने चैंपियन को सोशल मीडिया के जरिए सामने आने के लिए ललकारा था। माना जा रहा था कि दोनों के बीच विवाद बड़ा रूप लेगा। 






Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here