Roorkee News Electric Current Spread On Road Near Bus Stand After Heavy Rain Two Died – Amar Ujala Hindi News Live

0
64


Roorkee News electric current spread on road near bus stand after heavy rain two died

करंट लगने से दो लोगों की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रुड़की में भारी बारिश के बाद बस अड्डे के पास सड़क पर करंट फैलने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक पुरुष और एक महिला की जान गई है। वहीं, घटना पर मौजूद पुलिस अफसर ने करंट को बंद कर अन्य लोगों को जान बचाई। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा है।

Trending Videos

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस अड्डे के पास भारी बारिश के दौरान बिजली के तारों से घिरे एक खंभे के नीचे अचानक करंट फैल गया, और बस का इंतजार कर रहे एक पुरुष और एक महिला इसकी चपेट में आ गए।

Uttarakhand: पहाड़ से मैदान तक बारिश का कहर…सात लोगों की मौत, चार लापता, केदारघाटी में भारी नुकसान

देखते ही देखते वह जोर से चिल्लाने लगे। जिस खंभे के पास वह खड़े थे वहां पर अन्य कोई मौजूद नहीं था। जैसे ही करंट लगने पर महिला सरोज और पुरुष प्रदीप की चीख सुनी तो पास में खड़े लोगों ने मौके की तरफ दौड़ लगाई। इस दौरान मौके पर किसी एक व्यापारी को करंट का हल्का झटका लगा और उसने चीखकर कहा कि करंट लग रहा है। ऐसे में सूचना पर वहां कुछ दूर पर खड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here