Road Sunken Collapsed In Nigulsari Of Kinnaur, Vehicular Movement Stopped – Amar Ujala Hindi News Live

0
67


संवाद न्यूज एजेंसी, भावानगर (किन्नौर)।
Published by: Krishan Singh

Updated Tue, 01 Oct 2024 11:01 PM IST

किन्नाैर जिले में निगुलसरी में भूस्खलन वाले क्षेत्र में भवानगर की ओर 70 मीटर सड़क बुरी तरह धंस गई है। इससे नेशनल हाईवे पांच पर वाहनों की आवाजाही फिर ठप हो गई है। 

road sunken collapsed in Nigulsari of Kinnaur, vehicular movement stopped

निगुलसारी में 70 मीटर सड़क धंसी, वाहनों की आवाजाही ठप
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


निगुलसरी में एनएच-पांच किन्नौर जिले लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। पिछले एक साल से लगातार भूस्खलन होने के कारण बागवानों और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निगुलसरी में मंगलवार सुबह तीन बजे भूस्खलन होने से एनएच-पांच निगुलसरी बंद हो गया, जो दोपहर तीन बजे के बाद बहाल हुआ। निगुलसरी में 70 मीटर सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई थी।

Trending Videos

एनएच-पांच के 12 घंटे बंद होने से जिले बागवानों और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। निगुलसरी के पास एनएच-पांच बंद होने के कारण बागबानों के कई सेब से लदे ट्रक और पिकअप सुबह से लेकर दोपहर तक ब्लैक प्वाइंट पर खड़े रहे। दोपहर के बाद एनएच-पांच बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान एनएच बहाल होने के बाद सबसे पहले सेब से लदे ट्रकों को छोड़ा गया । एनएच प्राधिकरण रामपुर के एक्सईन केएल सुमन ने बताया कि सुबह भूस्खलन होने से बंद एनएच पांच को दोपहर 3:30 बजे बहाल कर दिया। निगुलसरी ब्लैक प्वाइंट से निजात पाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से वैकल्पिक मार्ग का काम जोरों पर किया जा रहा है। जल्द वैकल्पिक सड़क को निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here