धू-धू जलता ट्रक।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
भोजपुर में सब्जी बेचकर घर लौट रहे एक व्यक्ति को हाइवा ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर कई बालू लदे ट्रकों में तोड़फोड़ करते हुए एक ट्रक में आग भी लगा दी। घटना पीरो थाना क्षेत्र के पीरो बाजार की है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि पीरो थाना क्षेत्र के मसरहिया टोला निवासी बालेश्वर राम रोजाना की तरह आज भी सब्जी बेचकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक हाइवा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे सब्जी विक्रेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने ट्रकों में तोड़फोड़ शुरू कर दिए। इस वजह से कुछ ही देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया और प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही पूरा ट्रक धू-धूकर जलने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां स्थिति तनावपूर्ण था। कुछ ही देर में घटनास्थल पर पीरो डीएसपी सहित कई थानॉन की पुलिस को बुलाया। पुलिस ने तुरंत अग्निशमन को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को भगाया गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि ट्रक से दुर्घटना में साइकिल सवार सब्जी विक्रेता की मौत हुई है, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कुछ ट्रकों में तोड़फोड़ के साथ एक ट्रक में आग लगा दिए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया गया। पुलिस ने कॉल कर के फायरब्रिगेड की गाड़ी को बुला कर जलते ट्रक पर काबू पाया। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।