Rj Ls Polls: 68.66 Percent Voting Took Place In The Re-polling Of Nandasi Booth Of Ajmer. – Amar Ujala Hindi News Live

0
79


RJ LS Polls: 68.66 percent voting took place in the re-polling of Nandasi booth of Ajmer.

अजमेर के नांदसी बूथ में रि-पोलिंग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के अंतर्गत अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नांदसी मतदान केंद्र क्रमांक 195 पर 68.66 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बूथ पर गुरुवार को दोबारा मतदान के दौरान भी विवाद देखने को मिला। यहां मतदाता सूची में नाम न होने के बाद भी कुछ लोग घुसने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने लोगों ने रोका। इसके बाद बहसबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने समझाइश के बाद युवकों हटाया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव (पुनर्मतदान) 2024 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी के मतदान केंद्र क्रमांक 195 विधानसभा क्षेत्र मसूदा में पुनर्मतदान हुआ। इसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मतदान बूथ के पंजीकृत 753 मतदाताओं में से 517 मतदाताओं ने वोट किया।

गुप्ता ने बताया कि पुनर्मतदान वाले बूथ का निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अवलोकन किया। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक के. मंजूलक्ष्मी तथा पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक डी.नरसिम्हा किशोर ने मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया।

इस बूथ पर 753 मतदाता हैं। गत 26 अप्रैल को इस बूथ पर 753 में से 395 वोट पडे़ थे। 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद जब कर्मी ईवीएम जमा कराने जा रहे थे तब इस बूथ से संबंधित कागजात और सामग्री गुम हो गई थी। इसी कारण से चुनाव आयोग को यहां दोबारा से मतदान कराना पड़ रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here