09:23 AM, 09-Dec-2024
सीएम भजनलाल ने किया पोस्ट
हमारे देश के युवाओं में निवेश करना ही हमारे देश के भविष्य में निवेश करना है। उन्हें सही अवसर देना हमारा कर्तव्य है। Rising Rajasthan Global Investment Summit मैं ऐसा अवसर 350 विद्यार्थियों को दिया गया है। यहां उन्हें Global व्यवसायों और उद्योगों का अनुभव प्राप्त होगा।… pic.twitter.com/0CNn6zDNlJ
— CMO Rajasthan (@RajCMO) December 8, 2024
09:19 AM, 09-Dec-2024
Rising Rajsathan Summit Live: राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट का आगाज आज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
ब्राजील के साथ कंट्री सेशन का होगा आयोजन
शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक अलग-अलग विषयों और कंट्री सेशन का आयोजन होगा। हॉल C में एक स्थायी ऊर्जा अर्थव्यवस्था की ओर विशेष पर चर्चा, हॉल D में समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विविधताओं को अपनाने पर चर्चा, हॉल E में भविष्य के लिए टिकाऊ खनन पर चर्चा, हॉल F में डेनमार्क के साथ कंट्री सेशन, हॉल G में ब्राजील के साथ कंट्री सेशन का आयोजन होगा।