![Rishikesh: गंगा में डूबने से बड़ौत के युवक की मौत, अपने तीन साथियों के साथ घूमने आया था ऋषिकेश Rishikesh News youth from Baraut drowned into Ganga had come with his three friends](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/07/four-people-drown-in-gujarats-mahisagar-river_a14160bb98d198822079c134aadc3139.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
– फोटो : ANI (File)
विस्तार
गंगा में नहाते समय बड़ौत (उत्तर प्रदेश) का एक युवक डूब गया। वह अपने अन्य तीन साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। एसडीआरएफ ने युवक के शव को गंगा से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है।
Trending Videos