Rishikesh News Youth From Baraut Drowned Into Ganga Had Come With His Three Friends – Amar Ujala Hindi News Live

0
6


Rishikesh News youth from Baraut drowned into Ganga had come with his three friends

– फोटो : ANI (File)

विस्तार


गंगा में नहाते समय बड़ौत (उत्तर प्रदेश) का एक युवक डूब गया। वह अपने अन्य तीन साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। एसडीआरएफ ने युवक के शव को गंगा से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है।

Trending Videos

रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर चार युवक नहा रहे थे। सभी गाजियाबाद के एक कॉलेज के बीटेक के छात्र बताए जा रहे हैं। नहाने के दौरान एक युवक का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया। वह गहरे पानी में चला गया। जब तक अन्य साथी कुछ सोचते वह नजरों से ओझल हो गया।

National Games: उत्तराखंड के शानदार प्रदर्शन की चमक बरकरार, एक स्वर्ण सहित सात और पदक जीते

सूचना पर एसडीआरएफ ने युवक का रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब आधे घंटे बाद युवक को गंगा से बाहर निकाला गया। उसे उपचार के लिए एम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मणझूला के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक की पहचान वैभव शर्मा (20) पुत्र हेमंत शर्मा निवासी बड़ौत के रूप में हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here