{“_id”:”66ef988670e1b968b704d808″,”slug”:”rishikesh-news-two-youth-from-delhi-drown-into-ganga-in-shivpuri-sdrf-doing-search-2024-09-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rishikesh: दिल्ली से घूमने आए थे पांच युवक, दो नहाते समय गंगा के तेज बहाव में बहे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Rishikesh News: पांच युवक दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे। वह गंगा किनारे नहाने गए थे। तभी उनमें से दो युवक तेज बहाव की चपेट में आ गए।
गंगा में डूबे दो युवक – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
ऋषिकेश में आज सुबह दिल्ली से आए दो युवक गंगा के तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पांच युवक आकाश पुत्र इन्दरपाल, संदीप पुत्र गणेश, सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी कल्याण कैम्प दिल्ली, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली और महेश पुत्र डाल चंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली ऋषिकेश घूमने आए थे।सुबह सभी युवक शिवपुरी में गंगा में नहाने गए थे।