Release Of Hostages And Withdrawal Of Troops From Gaza; How Will Israel-hamas Ceasefire Agreement Implemented – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Release of hostages and withdrawal of troops from Gaza; How will Israel-Hamas ceasefire agreement implemented

इस्राइल हमास समझौता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीते 15 महीने से इस्राइल और हमास के बीच गाजा पट्टी पर चल रहे संघर्ष को रोकने पर सहमति बन गई। अमेरिका और कतर की मध्यस्थता के बाद इस्राइल और हमास ने युद्ध विराम समझौते और कैदियों की रिहाई पर सहमति जताई। सात अक्तूबर 2023 से इस्राइल और हमास के बीच शुरू हुई जंग में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। हजारों लोग घायल हुए और सैकड़ों अभी बंधक हैं। इस्राइल और हमास के बीच हुआ यह समझौता तीन चरण में लागू किया जाएगा। आइए जानते हैं कि समझौतै की शर्तें क्या हैं और कैसे चरणवार इसे अमल में लाया जाएगा?

Trending Videos

कैसे शुरू हुई इस्राइल-हमास के बीच जंग

सात अक्तूबर 2023 को हमास ने इस्राइल के कई हिस्सों को निशाना बनाया था। इस हमले में करीब 1200 इस्राइली नागरिक मारे गए थे। जबकि ढाई सौ लोगों बंधक बना लिया गया। इसके बाद इस्राइल ने गाजा पर हमले शुरू किया। इस्राइली सेना के हमलों में अब तक 45 हजार से ज्यादा फलस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। गाजा के बड़े हिस्से मलबे में तब्दील हो चुके हैं। गाजा की 23 लाख की आबादी का करीब 90 फीसदी हिस्सा विस्थापित हो चुका है। लाखों लोग तंबू में रह रहे हैं। लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। 

समझौते की पहल कैसे शुरू हुई

गाजा में बढ़ते नरसंहार को लेकर कतर और अमेरिका ने इस्राइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते की पहल की। 2024 में, कतर ने युद्ध में मध्यस्थता की थी और 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक सप्ताह के युद्धविराम को लागू किया था। इसके नवंबर में कतर ने भी खुद को बातचीत से अलग कर लिया था। कतर ने आरोप लगाया था कि इस्राइल और हमास बातचीत के इच्छुक नहीं हैं। हालांकि पर्दे के पीछे से कोशिशें जारी रहीं। अमेरिका ने भी युद्ध विराम पर सहमति बनाने पर जोर दिया। हाल ही में अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमास को धमकी है कि वह जल्द बंधकों को रिहा कर दें, वरना इसके गंभीर परिणाम होंगे। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here