{“_id”:”6788b4a5afff2351390adf64″,”slug”:”reet-2024-more-than-14-25-lakh-applications-in-the-biggest-exam-of-the-state-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”REET 2024: प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में सवा 14 लाख से अधिक आवेदन, 27 फरवरी को दो पारियों में होगा आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत कल 15 जनवरी तक आवेदन किए गए। आवेदन का लिंक बुधवार को रात 12 बजे तक खुला था। इसके पश्चात लिंक बंद कर दिया गया। बोर्ड को इस बार रीट में 13 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन किया जाना संभव नहीं है। अभ्यर्थी के फीड करते ही सारा डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो गया। उसमें अभ्यर्थी के स्तर पर बदलाव नहीं किया जा सकता।
Trending Videos
बोर्ड के सचिव और परीक्षा के समन्वयक कैलाश चन्द शर्मा ने बताया कि बोर्ड को बुधवार शाम तक 13 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। इनमें लेवल एक के 3 लाख 24 हजार 165, लेवल दो के 8 लाख 91 हजार 656 और दोनों लेवल में 1 लाख 6465 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस बार 33 जिलों के बजाय 41 जिलों में परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए कितने शहरों में कितने सेंटर मिलते हैं और वहां पर कितने कैंडिडेट्स की व्यवस्था हो सकती है। इसका आंकलन किया जा रहा है। सभी तरह की संभावनाओं को देखते हुए बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है। अगर जरूरत पड़ती है तो परीक्षा दो दिन करने पर भी विचार किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल यह तय नहीं है। इसका निर्णय उच्च स्तर पर होगा।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि रीट-2024 के तहत जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की अंतिम तारीख 15 जनवरी तक चालान जनरेट कर परीक्षा शुल्क जमा करा दिया, लेकिन आवेदन पत्र नहीं भरा या आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिंट नहीं लिया है। ऐसे अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 17 से 19 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन पत्र भरने या सबमिट कर प्रिन्ट लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने राज्य सरकार सरकार की ओर से निरस्त किए गए 9 जिलों में परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता से भर दिए हैं, वे अपने परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता में निशुल्क संशोधन 17 से 19 जनवरी तक कर सकते हैं।
बता दें कि लेवल एक व दो के लिए 550 रुपये परीक्षा शुल्क रखा गया था। कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसके लिए 750 रुपये शुल्क रखा गया था। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी। बोर्ड यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगा कि दोनों परीक्षाओं के संचालन में कोई परेशानी न हो। प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी एवं द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।